नमस्कार दोस्तों आज कल सभी Technology का बहुत इस्तेमाल करते है और टेक्नोलॉजी मतलब google . आज हम हर एक चीज़ google में सर्च करते है. बहुत सरे लोग google के एक फीचर जिसको Google Assistant कहते है उसकी मदद से जे जानना चाहते है के क्या google मेरा नाम बता सकता है. और google में सर्च करते है Google Mera Naam Kya Hai, google mera naam kya hai bataiye और google mera naam kya hai mera, google mera naam kya hai batao jaldi se आज के इस आर्टिकल हम आपको बताये गये की कैसे आप Google Assistant का सही इस्तेमाल कर सकते है.
Google Mera Naam Kya Hai
इसके लिए आपको प्ले स्टोर से गूगल के असिस्टेंट एप को इंस्टाल करना होगा इसके बाद कुछ सेटिंग करनी होगी जैसे Google Mera Naam Kya Hai जो भी आप Google से बुलवाना चाहते हैं। वह सभी गूगल को बताये और इस तरह आपका पर्सनल असिस्टेंट तैयार हो जायेगा जब भी आप गूगल से अपना नाम पूछेंगे वह आपको आपका नाम बताएगा।
आपको बता दे कि गूगल का असिस्टेंट एप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर काम करता है जब आप इसपर अपना डाटा इनपुट कर देंगे तो यह आपके निर्देशों के अनुसार काम करेगा। इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी सभी परमीशन Allow कर देना है इसके बाद Google असिस्टेंट से अपना नाम पूछे पहली बार नाम पूछने पर यह आपको यह आपके Google अकाउंट में मौजूद फर्स्ट नाम बताएगा। इसके बाद आपको बोलना है कि मेरा नाम बदलो आपके नाम बताने के बाद यह अपने सर्वर में आपका नाम सेव कर लेगा जिसके बाद आप कभी भी गूगल से अपना नाम बुलवा सकते हैं।
Google Assistant से अपना नाम बताने के लिए, ये कदम उठाएं
- अपने डिवाइस पर Google Assistant खोलें.
- “Hey Google” बोलें या डिवाइस की योग्यता सक्षम करें.
- Google Assistant आपसे अपना नाम बताने के लिए पूछेगा.
- अपना नाम बताएं और Google Assistant को अपना नाम सहेजने के लिए उसे पुष्टि करें.
- अब Google Assistant आपको आपके नाम से बुलाएगा.
Google खाते में अपना नाम बदलने के लिए, ये कदम उठाएं
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, http://myaccount.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
- “बुनियादी जानकारी” में जाकर, नाम पर टैप करें.
- अपने मौजूदा नाम के बगल में, पर टैप करें.
- अपना नाम अपडेट करें और सेव करें पर टैप करें.
गूगल असिस्टेंट के फीचर क्या है
चूँकि आने वाले समय में ज्यादातर काम बोलकर होने वाले हैं ऐसे में गूगल अपने असिस्टेंट एप में लगातार नए फीचर अपडेट कर रहा है जिससे यह एप आपको अच्छे से अच्छी सर्विस दे सके। हालाकि आज भी बहुत से स्मार्टफोन यूजर हैं जिन्हें अभी इस असिस्टेंट एप के बारे में पता नहीं है और वह इसके कमाल के फीचर से अनजान हैं तो चलिए जानते हैं।
1. असिस्टेंट एप की मदद से आप अपने मोबाइल को छुए बिना किसी भी कांटेक्ट को कॉल कर सकते हैं बस इसके लिए आपको गूगल से कहना है कि गूगल किसी को फोन लगाओ इसके बाद आपको उसका नाम बताना है आपका कॉल लग जायेगा।
2. इसी तरह आप अपने फोन को हाथ लगाये बिना गूगल असिस्टेंट एप को कमांड देकर किसी भी कांटेक्ट को मैसेज कर सकते हैं।
3. इसकी सहायता से आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं जैसे कोई शायरी या फिर चुटकुला सुन सकते हैं।
4. बहुत से लोगो को मौसम की जानकारी चाहिए होती है ऐसे में आप गूगल से पूछ सकते हैं कि मौसम का हाल कैसा रहेगा इससे असिस्टेंट आपको मौसम की जानकारी बता देगी।
5. अगर आपका टाइम पास नहीं हो रहा है तो गूगल से आप पर्सनल बाते भी कर सकते हैं इन सबके अलावा आपको बहुत सारे फीचर इस एप में मिल जाते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि Google Mera Naam Kya Hai कैसे पता करें आपने टीवी या ऑनलाइन Google का एक विज्ञापन जरुर देखा होगा जिसमें कहा जाता है बोलने से सब होगा और अब यह हकीकत बनते जा रहा है। इसका इस्तेमाल करना कितना आसान आप इस आर्टिकल में जान गए होंगे ज्यादातर लोग गूगल सर्च में अपना नाम पूछते हैं लेकिन नाम बताने वाला यह फीचर फिलहाल आपको असिस्टेंट एप में मिलता है। हालाकि इसके ज्यादा चांस है कि आने वाले समय में यह फीचर आपको सर्च में भी देखने को मिल सकता है। असिस्टेंट एप में आपको कई सारे फीचर मिलते हैं जिन्हें आप इसे इस्तेमाल करने के साथ जान सकते हैं।
गूगल कौन से कपड़े पहने?
जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछते है की आज कपड़े कौन सा पहने तो यह बाहर के तापमान और दिन के हिसाब से आपको सही कलर बताता है. जो की उस दिन के हिसाब से सबसे अच्छा कलर माना जाता है. जैसे की अगर बाहर ठण्ड है तो ये आपको ऊनी कपड़े पहनने को सुग्गेस्ट करेगा और अगर बाहर का तापमान ज्यादा है.
तो गूगल असिस्टेंट आपको हलके और लाइट कलर वाले कपड़े पहनने को बताएगा ये कमाल का फीचर बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है. इसके suggestions से सभी खुश भी है.
गूगल मेरा राशिफल क्या है?
जिस तरह से आप पूछते है की Google Mera Naam Kya Hai तो आपके नाम के बारे में जानकारी देता है ठीक उसी तरीके से आप गूगल को अपना राशिफल के बार बता दीजिये यह हमेशा के लिए याद रखेगा और जब भी आप पूछेंगे तो तुरंत आपका राशिफल बताएगा। साथ में आप दिन के हिसाब से राशिफल से जुड़े ज्योतिष जानकारी भी पा सकते है.
गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे करें ?
आप चाहे तो फ़ोन में सेव किसी भी नंबर पर गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कर सकते है. बस आपको बोलना होगा “Google Call [Name]” जिसको कॉल करना चाहते है उसका नाम फिर यह डायरेक्ट उस नंबर को सर्च करेगा और डायल कर देगा। जैसे की अगर आप माँ को फ़ोन लगाना चाहते है तो गूगल से बोले.
Hey Google, Call Maa
यह तुरंत फ़ोन कांटेक्ट से माँ का नंबर निकलेगा और कॉल लगा देगा जो की कमाल का फीचर है और आप चाहे तो किसी को कॉल करने के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते है.
गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं.
आप गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकती हैं इसके लिए आपको गूगल को सिर्फ यह निर्देश देना होगा कि “google message name” नाम के जगह पर बस उस व्यक्ति का नाम जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
उसके बाद गूगल आपको यह पूछा कि आप किसके द्वारा मैसेज करना चाहते हैं s.m.s. के द्वारा या व्हाट्सएप और अगर आपके मोबाइल में और भी कोई मैसेजिंग ऐप है तो गूगल आप से उसके बारे में पूछेगा कि आप किसके द्वारा मैसेज करना चाहते हैं।
फिर आपको उसे Choose (Messaging App) करना होता है और फिर आपको उस मैसेज को बोलना है जो कि आप उस व्यक्ति को भेजना चाहते हैं.
गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं
अगर आपको किसी को मैसेज सेंड करना है तो गूगल असिस्टेंट से आप वो भी कर सकते है. इसके लिए बोलना होगा “Google Message [Name]” जिसको मैसेज भेजना चाहते है उसका नाम.
जैसे की अगर आपको माँ को मैसेज भेजना है तो बोले
Google message Maa
फिर यह आपसे पूछेगी की आप SMS करना चाहते है या फिर WhatsApp message – आप बता दे की आपको WhatsApp करना है तो यह तुरंत WhatsApp को ओपन कर देगा और फिर आप मैसेज सेंड कर सकते है.
कई लोग जानना चाहते हैं की Google Assistant क्या कर सकती है और वे उससे सवाल करते हैं की तुम क्या कर सकती हो? आप भी जब यह सवाल करेंगे तो आपको आपके सवालों का पूरा जवाब नहीं मिलेगा. इसलिए हम यहाँ आपको Google Assistant की विशेषता बताने वाले हैं जिससे आप जान सकते हैं की Google Assistant क्या कर सकती है.
Mera naam kya hai , Google mera naam kya hai, मेरा नाम बताओ, mera naam kya hai google , हेलो Google Mera Naam Kya Hai. आप Google Assistant के माध्यम से कई तरह की चीजें कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, आप व्हाट्सएप पर एक मैसेज टाइप कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, एक रिमाइंडर प्राप्त कर सकते हैं, आप Google पर किसी भी चीज के बारे में पता लगा सकते हैं, अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
- Google Search: कुछ ही सेकंड में आप Google पर किसी भी प्रकार की Search के बिना किसी भी जानकारी को “ओके गूगल” के माध्यम से खोज सकते हैं.
- Set a reminder: यदि आपको एक निश्चित समय पर कुछ रिमाइंडर सेट करना है या आपको किसी भी समय एक Meeting के लिए जाना है, तो आप इस और अन्य कार्यों के लिए एक Reminder Set कर सकते हैं.
- Message और कॉल कर सकते हैं: हम वॉइस कमांड के माध्यम से Google Assistant का उपयोग करके किसी को भी Message या Voice Call कर सकते हैं। इसके लिए, आपको हमें उस व्यक्ति का नाम बताना होगा जिसे आप कॉल करना चाहते हैं या message भेजना चाहते हैं.
- कोई भी ऐप खोलें: यदि आप YouTube पर कोई वीडियो देखना चाहते हैं या किसी अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करना चाहते हैं, तो हम उस एप्लिकेशन का नाम “ओके Google” के माध्यम से कहकर खोल और उपयोग कर सकते हैं.
- नोटिफिकेशन पढ़ें: दिन भर में हमारे फोन पर सैकड़ों सूचनाएं आ जाती हैं और हमारा समय एक-एक करके पढ़ने में बर्बाद हो जाता है और ऐसी स्थिति में अगर हम मैसेज पढ़ते हैं और गूगल असिस्टेंट के जरिए नोटिफिकेशन देखते हैं तो हमारा समय बच जाएगा.