IPS ki Salary Kitni Hoti Hai | जानिए आईपीएस को क्या क्या सुविधाएं मिलती है|

आज के समय की बात करे, तो सभी students Govt Job की त्यारी में लगे है और बहुत सारे student अभी Study कर रहे है लेकिन उनका सपना भी सरकारी नोकरी पाना ही है.

ऐसे में हम जिस भी सरकारी नोकरी की त्यारी कर रहे है, और हमे बह नोकरी पसंद है. हम जानना चाहते है कि इस नोकरी में कितना Salary मिलता है. तो आज के इस आर्टिकल ips ki salary kitni hoti hai में हम आपको बताये गये कि ips ki salary kitni hoti hai और आईपीएस को क्या क्या सुविधाएं मिलती है.

IPS ki Salary Kitni Hoti Hai

अगर हम ips ki salary की बात करे तो ips के अंतगत कई सारे पोस्ट होते है, जैसे की IPS के अंतगत आप DSP बन सकते है SP बन सकते है IG बन सकते है DIG बन सकते है कहने का मतलब है के कई सारे पोस्ट होते है , तो हम सभी पोस्ट के बारे में जानेगे और उनको कितनी सैलरी मिलती है जे जानेगे.

DSP57000
ASP67500
SP79000
SSP118000
DIG130000
IG145000
ADGP210000
DGP228000

IPS को सुविधाएं क्या मिलती हैं?

आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को उनकी सैलरी के अलावा उनके पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं। घर, सिक्योरिटी, कुक, हाउस हेल्प, गाड़ी, लिमिटेड पेट्रोल और ड्राइवर की सुविधा भी मिलती है। अगर पोस्टिंग छोटे जिलों में है, तो आमतौर पर सबसे बड़ा बंगला वहां के आईएएस अधिकारी का ही होता है. घर, गाड़ी, सुरक्षा, हाउस हेल्प।

वहीं अगर पेंशन की बात करें तो अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ही आईपीएस, आईएएस को पेंशन पहले मिलती थी। अब अगर आप न्यू पेंशन स्कीम में जो इनवेस्ट करते हैं, उसी के हिसाब से रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है।

end

मेरा नाम Manpreet Singh है. मैं Learnexams वेबसाइट का Founder और Author हु. Learnexams पर आपको Govt , Private jobs से realted सभी जानकारी मिलती है.

Leave a Comment