Post Office New Scheme: पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम से 8 लाख रूपए, आवेदन शुरू

ICAI ने मैरिड कपल को ज्वाइंट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की इजाजत देने का सुझाव दिया है। अमेरिका और इंग्लैंड में इस तरह की सुविधा पति और पत्नी को मिली हुई है। अगर इंडिया में इसे लागू किया जाता है तो टैक्स कंप्लायंस बढ़ेगा। साथ ही परिवारों पर टैक्स का बोझ भी कम होगा

Post Office New Scheme
Post Office New Scheme

ऐसे व्यक्ति जो किसी भी रोजगार के माध्यम से मासिक आय प्राप्त करते है तथा अपनी आय का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहते थे उन सभी के लिए बचत का सबसे अच्छा तथा बेहतर विकल्प पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम हो सकती हैं। बता दें की पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजना के अंतर्गत किसी भी उम्र के व्यक्ति मासिक या वार्षिक रूप से बचत कर सकते हैं तथा अपनी बचत को एक बड़े फंड का रूप दे सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत हर प्रकार की समय अवधि के लिए बचत स्कीम आसानी से मिल जाएगी।

मेरा नाम Manpreet Singh है. मैं Learnexams वेबसाइट का Founder और Author हु. Learnexams पर आपको Govt , Private jobs से realted सभी जानकारी मिलती है.

Leave a Comment